April 26, 2024

रिया बड़ी उपखंड मुख्यालय पर जिला कलेक्टर नागौर के निर्देशानुसार हरा भरा तालाब अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति रिया बड़ी के विकास अधिकारी भागीरथ सिंह सहायक
पर्यावरण एवं जल संरक्षण की श्रंखला में श्रीमान जिला कलेक्टर नागौर के नवाचार हरा भरा तालाब अभियान की प्रगति की समीक्षा के नवनिर्मित पाल पर गणमान्य नागरिकों एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक में पंचायत समिति रियांबड़ी के विकास अधिकारी श्री भागीरथ सिंह राठौड़ ने बताया कि बिना जन सहयोग के बड़ी से बड़ी योजना भी सफल नहीं हो पाती है श्री राठौड़ ने हरा भरा तालाब अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया गया।

सहायक विकास अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद सैनी द्वारा अवगत करवाया गया कि हरा भरा तालाब अभियान जन सहभागिता पर आधारित मुहिम है महा नरेगा योजना में ढांचागत विकास के अतिरिक्त तालाब के संवर्धन एवं सौंदर्य करण के लिए भामाशाह की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।भामाशाह यहां पर एकल अथवा सामूहिक रूप से योगदान दे सकते हैं। सहायक अभियंता श्री राकेश कुमार महरिया ने बताया कि तालाबों में महा नरेगा योजना में करवाए जाने वाले कार्य के संबंध में जन समुदाय के सुझाव को विशेष अहमियत दी जाएगी कनिष्ठ तकनीकी सहायक श्री श्यामल कुमार मंडल ने तालाब में करवाए जाने वाले कार्यों की तकनीकी जानकारी से उपस्थित ग्रामीण जनों को विस्तार से जानकारी दी।

सरपंच श्री गिरधारी लाल माली द्वारा भामाशाह का इस संबंध में मिल रहे सकारात्मक समर्थन पर बैठक में आभार व्यक्त करते हुए बताया कि रिया बड़ी के ग्रामीण जनों ने इन तालाबों को वास्तव में हरा भरा और सुंदर बनाने का निर्णय सच्चे मन से कर लिया है जो अवश्य ही साकार होगा यह तालाब आने वाले समय में नागौर जिला ही नहीं बल्कि राजस्थान के हरे भरे तथा सुंदर तालाबों मैं से एक होगा।

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री भरत सैनी ने हरा भरा तलाब अभियान की प्रशंसा करते हुए बताया कि रियांबड़ी के इन तालाबों को विकसित करने के लिए वह तन मन धन से पूरा सहयोग करेंगे अंत में सहायक विकास अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद सैनी द्वारा बैठक में उपस्थित ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त करते हुए तालाब निगरानी कमेटी की देखरेख तथा प्रशासन के उचित निर्देशन में पूरा कार्य करवाने के विश्वास के साथ बैठक के समापन की घोषणा की

तहलका डॉट न्यूज़

संवादाता (पवन कुमार सागर) रिया बड़ी, नागौर