April 26, 2024

प्लास्टिक मुक्त होने के भारत के प्रण की दिशा में सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती 2 अक्टूबर से राज्य में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है.तो आज हम आपको बता रहे हैं कि प्लास्टिक और उससे बनी किन वस्तुओं को इस प्रतिबन्ध के दायरे में रखा गया है और किन वस्तुओं को लेकर रियायत बरती गयी है.

  • सबसे पहले तो प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर रोक लगाई गयी है. क्योंकि रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल होने वाला यह पॉलिथीन पर्यावरण में सर्वाधिक प्रदूषण फैलता है. इसके अपघटन में भी लगभग 500 वर्षों का समय लगता है. इसलिए, इस पर प्रतिबन्ध अत्यंत आवश्यक है.
  • प्लास्टिक प्लेट, ग्लास, कप, कांटे और चम्मच सहित डिस्पोजेबल कटलरी भी इस प्रतिबंध के दायरे में है.
  • इसके साथ ही थर्माकोल (पॉलीस्टीरिन) के उपयोग पर भी रोक लगाई.
  • इसके अलावा यदि कोई होटल/भोजनालय प्लास्टिक में खाने-पीने की वस्तु पैक कर रहा है तो यह भी जुर्म के अंतर्गत आएगा.

तहलका.न्यूज़