अजमेर (मुकेश वैष्णव ) रोटरी क्लब नसीराबाद के सानिध्य में में शुक्रवार को एक जागरुकता अभियान रोटरी क्लब नसीराबाद के द्बारा बस स्टैंड के नजदीक स्थित राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि आजकल सोशल मीडिया पर अपराधों की संख्या काफी बढ़ रही है और इसका शिकार बच्चे ज्यादा हो रहे हैं ।
बच्चों को प्रलोभन देकर अपराधी अपने जाल में फसाते हैं और जाने अनजाने में उस अपराध से बेखबर बच्चे भी उस अपराध का हिस्सा बन जाते हैं । इसके लिए रोटरी क्लब नसीराबाद ने एक जागरूकता अभियान राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में चलाया । जिसमें सिटी थाना अधिकारी घनश्याम मीणा व क्लब के सदस्यों ने हो रहे क्राइम पर विस्तृत जानकारियां दी और इससे बचने के उपाय व सावधानियां बताई ताकि भविष्य में होने वाले किसी नुकसान , परेशानी से बचा जा सके ।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश मित्तल, सेक्रेटरी हिमांशु गर्ग, विजय मेहरा , नंदकिशोर गर्ग , अरुण अजमेरा , विनोद अजमेरा , प्रदीप सिंघल , अमित सिंघल, राजेंद्र गर्ग , मनीष माहेश्वरी , हितेश गुर्जर, ध्रुव गोयल ,भागचंद माहेश्वरी ,द्वारका प्रसाद, चंद्रशेखर गढ़वाल ,भरत अग्रवाल ,जय किशन भगनानी ,सुनील गोयल, राजेश बाबानी व काफी संख्या में रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।