सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पहली पुण्यतिथि 5 दिसंबर को एक विशाल स्मृति संकल्प समारोह आयोजित किया जाएगा। (Gogamedi Punyatithi) इस समारोह में देश-विदेश से लाखों समर्थक एकत्रित होंगे और उनके संघर्षों, बलिदान और आदर्शों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्षा शीला सुखदेव गोगामेड़ी ने इस आयोजन को समाज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताया है।
इस अवसर पर आयोजति समारोह में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अष्ट-धातु से बनी आदम कद मूर्ति का भव्य अनावरण किया जाएगा, जिससे उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी। साथ ही, 11 सामूहिक सामाजिक संकल्प और वार्षिक गोगामेड़ी स्मृति सप्ताह की घोषणा की जाएगी, जो समाज के लिए एक नई दिशा और प्रेरणा का स्रोत बनेगा। यह आयोजन उनके जीवन के सिद्धांतों को सशक्त रूप से प्रसारित करेगा, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ उनके आदर्शों पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकेंगी।
महरौली ने की आयोजन की घोषणा
दहेज़ विरोधी इकाई के अध्यक्ष दिलीप सिंह महरौली ने आगामी 5 दिसम्बर को होने वाले “गोगामेड़ी स्मृति संकल्प” कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सर्व समाज को एकजुट करने वाला होगा और इस आयोजन में देश-विदेश के लाखों समर्थक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर श्रीमती शीला सुखदेव गोगामेड़ी ने प्रदेश के सभी जिलों का दौरा किया है और दर्जनों प्रेस वार्ताओं का आयोजन किया है।