November 18, 2024
IMG-20241117-WA0051

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा, शिक्षा निधि ,युवा महासभा , महिला प्रकोष्ठ एवं वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर अजमेर का दिपावली स्नेह मिलन 17 नवम्बर , रविवार को वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर, अजमेर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन वैष्णव तिहारी थे , वहीं अध्यक्षता श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार, विशिष्ट अतिथि आर ए एस मुकेश वैष्णव भीलवाड़ा , ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बजरंग वैष्णव साकरिया , सुभाष वैष्णव खोड़ा गणेश , परमेश्वर वैष्णव केकड़ी , मंजू वैष्णव जयपुर , शीतल वैष्णव जोधपुर, कौशल्या देवी वैष्णव किशनगढ़, अशोक वैष्णव अध्यक्ष नागा मण्डल गोविन्दगढ, विष्णु शोभावत अजमेर , बिरदी चन्द वैष्णव केकड़ी महासचिव थे ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में अजमेर संभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर चुके व वर्तमान में सरकारी पदों पर कार्यरत भूतपूर्व छात्रों का भी मंच पर स्वागत किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष हरिद्वार ने कार्यक्रम में पधारे अजमेर संभाग से वैष्णव समाज की सभी संस्थाओं को साथ लेकर संस्कार , शिक्षा , रोजगार एवं अजमेर संभाग में जहां भी तहसील में समाज भवन है वहां लाईब्रेरी खोलने पर विचार- विमर्श किया। वह सभी संगठनों के सामंजस्य से डोली भूमि पर भावी रणनीति बनाने, वैष्णव छात्रावास का विस्तार एवं सुनियोजित तरीके से विकास करने , अजमेर व किशनगढ़ के आस पास राज्यस्तर का छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान खोलने पर समाज की सभी संस्थाओं को आगे बढ़कर सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूक किया। साथ ही नवम्बर या दिसम्बर 2025 में द्वारकापुरी गुजरात में समाज का अधिवेशन करने एवं उसको ऐतिहासिक सफल बनाने आदि पर मंथन व चर्चा की गई है।

कार्यक्रम के दौरान आये सभी अतिथियों ने भी समाज कैसे आगे बढ़े , शिक्षा, संस्कार आदि के साथ छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहे छात्रों को अच्छी मेहनत कर समाज, परिवार का नाम रौशन करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम के दौरान समाज में अच्छा कार्य करने वाले पत्रकार गण मुकेश वैष्णव देरांठू संवाददाता दिव्यांग जगत अजमेर, रामकिशन वैष्णव पत्रकार राष्टदूत गुलाबपुरा, परमेश्वर वैष्णव, गणेश वैष्णव केकड़ी, कमलेश वैष्णव बिजयनगर सहित समाज की अन्य प्रतिभावो को भी दुपट्टा व शील्ड देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सत्यप्रकाश वैष्णव तबीजी , गोपाल वैष्णव कादेड़ा , श्री किशन वैष्णव नागफणी, कमलेश वैष्णव सुभाष नगर, बनवारी वैष्णव , परमेश्वर वैष्णव , दिनेश वैष्णव, गौरीशंकर वैष्णव, अरविंद, सुरेश वैष्णव अजमेर , विनोद वैष्णव, सुरेन्द्र वैष्णव देरांठू , प्रकाश वैष्णव , राधेश्याम वैष्णव किशनगढ़, रामलाल वैष्णव लीडी , वैष्णव सखी मंच से कौशल्या देवी किशनगढ़, योगबाला , कविता , राजकुमारी , सुबोध देवी अजमेर , इन्द्रा देवी खोड़ा गणेश सहित कई सम्मानित समाज बन्धु व महिला शक्ति उपस्थित थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *