केकड़ी:( नवल वैष्णव ) 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की टीम आज नाडीयाड गुजरात के लिए रवाना हुई शिवराधिपती एवं चीफ डे मिशन भागीरथ बगालिया ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण (रामनगर )में दिनांक 11 व 12 नवंबर को पूर्व चयन परीक्षण कैंप आयोजित हुआ जिसमें सर्वोत्तम प्रदर्शन के आधार पर 22 छात्र छात्रा खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया चयन उपरांत 13 से 16 नवंबर तक पूर्व प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया । चयनित दल नाडियाड गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।
स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण में एक समारोह आयोजित कर गुजरात जाने वाली टीम के सदस्यों का स्वागत कर अतिथियों के द्वारा टीम को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अनिल राठी अध्यक्ष शहर भाजपा मंडल राजेंद्र चौधरी नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद केकड़ी ,अतिविशिष्ट अतिथि गायत्री शर्मा पीईईओ मोलकिया ,कैलाश चौधरी पार्षद नगर परिषद केकड़ी मौजूद रहे एवं अध्यक्षता भागीरथ बगालिया शिवराधिपति एवं प्रधानाध्यापक केकड़ी ग्रामीण के द्वारा की गई।
प्रतियोगिता के दौरान सत्यनारायण चौधरी ,महेश शर्मा खेल प्रकोष्ठ अधिकारी केकड़ी, सुरेश आचार्य, किशन लाल जाट, द्वारका प्रसाद बैरवा, रंजीत गुर्जर ,राकेश व्यास ,रामधन कुमावत ,कृष्ण गोपाल चौधरी ,शंकर खटीक ,लक्ष्मण मीणा, पीयूष गर्ग ,प्रहलाद मीना रीतू रानी , बिंटू कोली ,देवन गुर्जर का विशेष का सहयोग रहा ,प्रतियोगिता के दौरान एचएलडी संस्थान के संस्थापक चंद्रप्रकाश दुबे एवं एसएन न्याति का भी विशेष सहयोग रहा .
कार्यक्रम के अंत में शिवराधीपति के द्वारा सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया।