November 14, 2024

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने स्कूली बच्चों को फ्री में मिलने वाली साइकिल का रंग बदलने के बाद कॉलेजों को भगवा रंग से रंगने की तैयारी कर रही है। पहले चरण में प्रदेश के हर संभाग में दो कॉलेज के फ्रंट गेट और हॉल को भगवा (ऑरेंज) रंग से रंगा जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में प्रदेशभर काॅलेजों का रंग बदला जाएगा। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए है। पहले फेज में 10 संभागों के 20 काॅलेजों में काम शुरू हो गया है।

कॉलेजों के मेन गेट और गैलरी को भगवा रंग में रंगने का आदेश जारी हुआ है। काॅलेज शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजेंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक प्रदेश के कॉलेज शिक्षा के प्रमुख केंद्र हैं. स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशनल एनवायरनमेंट ऐसा होना चाहि जिससे कॉलेजों पहुंचते ही वो पॉजिटिव फील करे और हायर एजुकेशन की प्रति अच्छा रेस्पोंस दे। कॉलेजों में पॉजिटिविटी, गुड हाइजीन और एजुकेशनल एनवायरनमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किए जाने जरूरी हैं। इसके लिए पहले चरण में 10 संभागों के 20 कॉलेजों को चुना गया है।

जयपुर स्थित कमिश्नरेट कॉलेज एजुकेशन ने फर्स्ट फेज में 20 कॉलेजों को यह आदेश जारी किया है, जिसमें कॉलेज बिल्डिंग के सामने वाले एरिया व एंट्रेंस हॉल का रंग व्हाइट गोल्ड और ऑरेंज ब्राउन करने के बारे में लिखा गया है। बताया जा रहा है कि इन कॉलेजों में काम पूरा होने के बाद बाकी बचे कॉलेजों में पेंटिंग कराने का आदेश जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *