November 22, 2024
IMG-20241110-WA0000
  • 22 जोडो के साथ होगा तुलसी विवाह

केकड़ी (नवल वैष्णव ) वैष्णव बैरागी समाज चौमालिसा प्रथम संस्थान केकड़ी के तत्वावधान में आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्तिक सुदी ग्यारस, मंगलवार, 12 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन अध्यक्ष सीताराम दास वैष्णव सलारी ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम वैष्णव बैरागी छात्रावास, अजमेर रोड केकड़ी में आयोजित होगा । सम्मेलन में जोड़ें हेतू वर व वधू पक्ष दोनों से अलग अलग 15501 रुपए राशि रखी गई है। सचिव जगदीश वैष्णव ने बताया कि 22 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है एवं साथ ही तुलसी सालिगराम विवाह भी होगा ।

समिति द्बारा आयोजित कार्यक्रम के अनुसार 6 नवम्बर , बुधवार को विनायक स्थापना एवं तुलसी लग्न प्रातः 7.15 पर होगा । 12 नवम्बर, मंगलवार को वर वधू सम्मेलन स्थल पर पहुंचना प्रातः 5 बजे , कलश व शोभायात्रा प्रातः 8 बजे , प्रीतिभोज प्रातः 9.15 से , तोरण प्रातः 10.15 बजे , वरमाला प्रातः 10.30 बजे , पाणिग्रहण संस्कार दोपहर 12.15 बजे , अतिथि सम्मान समारोह दोपहर 12.15 बजे से , आशिर्वाद एवं विदाई समारोह शाम 4 बजे से रहेगा। समिति द्बारा वर को सूट का कपड़ा , तोरण छड़ी , साफा व हाथ घड़ी वहीं वधु को मंगलसूत्र, नाक का कांटा , चांदी की पायल जोड़ी , बिछुड़ी , छींक चौथ , सासु छाबड़ा बैस , बरी बैस , पलंग, गद्दा तकिया कम्बल, गठजोड़, दो कुर्सी, सेन्टर टेबल प्लास्टिक, स्टील बर्तन सेट ,सिलाई मशीन , छत का पंखा , अलमारी , एल ई डी टीवी , हाथ घड़ी , दीवार घड़ी व अन्य कन्यादान में आने वाली सामग्री वितरित की जायेगी। समिति द्बारा सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से सम्पादित करने हेतु अलग अलग समितियों का गठन कर कार्य सौंपा गया है।

बुधवार को छात्रावास परिसर में सम्मेलन की विधिवत शुरुआत गणपति स्थापना के साथ की गई। वैष्णव छात्रावास भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के सदस्य और समाज के प्रमुख सदस्यों ने पंडितों की उपस्थिति में विनायक स्थापना कर पूजा-अर्चना की।

गणपति स्थापना के समय अध्यक्ष प्रहलाद दास वैष्णव रामपुरा, सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष सीताराम वैष्णव सलारी और अन्य गणमान्य सदस्य जैसे चतुर्भुज दास वैष्णव तसवारिया, रामपाल दास वैष्णव सलारी, राधा कृष्णा वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, बनवारी वैष्णव, बृज किशोर वैष्णव बघेरा और सैकड़ों समाज बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई जोड़ों का विवाह संपन्न होगा, और इस अवसर को सफल बनाने के लिए समाज के भामाशाहों ने बड़े पैमाने पर आर्थिक और कन्यादान सामग्री का योगदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *