November 6, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड की पुष्कर मेले में सेवाए लेने हेतु नसीराबाद के क्षेत्र मे आने वाली सभी स्कूलो के प्रधानाचार्य को सूचना देकर अवगत कराया गया कि आपके स्कूल के स्काउट जो सेवा कार्य के इच्छुक हैं व उनके लिए पुष्कर मेले में भेजने के लिए पंजीकरण शिविर आरम्भ किया गया ‌है । जिसके लिए स्कूल व महाविद्यालय के स्काउट व रोवर का नाम नसीराबाद के स्थानीय सघ की सचिव ऊषा विजयवर्गीय, सहायक शिविर संचालक बालमुकुद शर्मा मावसिया व देवेन्द्र कुमार वर्मा नसीराबाद को पंजीकृत किया गया। सेवा देने वाले विधालय अपने स्काउट गाइड के नाम इनके पास लिखवा सकते हैं ।

कार्यक्रम के तहत पंजीकृत सभी स्काउट गाइड को 10 नवम्बर की शाम पुष्कर पहुचना होगा । इनकी सेवा समापन 16 नवम्बर सुबह तक रहेगी । जानकारी देते हुए सचिव उषा विजयवर्गीय ने बताया कि सेवा कार्य करने वालो स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र व मोमेंटो दिया जायेगा । साथ ही जानकारी दी कि जो भी रोवर स्काउट सेवा में जायेगा उनके साथ उनके अध्यापक भी साथ जायेगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *