October 27, 2024
IMG-20241027-WA0000

केकड़ी (नवल वैष्णव ) पुलिस अधीक्षक केकड़ी, वन्दिता राणा के निर्देश पर रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी, हर्षित शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त केकड़ी के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड़ के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकड़ी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थानाधिकारी पुलिस थाना केकड़ी शहर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना हाजा के प्रकरण संख्या 410/2024 धारा 363, 342, 376, 376(3) /4 पोक्सो एक्ट में वांछित आरोपी कैफे संचालक भंवर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री स्कूल में पढ़ने जाती है, आरोपी ने मेरी नाबालिग पुत्री से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर परेशान किया व पिछले साल परीक्षा खत्म होने के बाद बहला फुसलाकर कार में बैठाकर अजमेर रोड स्थित ए-वन कैफे ले जाकर दुष्कर्म किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रकरण संख्या 410 / 2024 धारा 363, 342, 376,376(3) /4 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

प्रकरण के दौरान पूर्व में अनुसंधान में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ के दौरान सह-अभियुक्त कैफे संचालक भंवर सिंह राजपूत कैफे के प्रथम मंजिल पर एकान्त में भूमिगत एक कमरे में घटना होने के 200 रूपये अतिरिक्त शुल्क लेने के आरोप द्वारा नाबालिग पीड़िता को स्कूल से छुटने के बाद कैफ़े पर ले गया । जहां आरोपी भंवर सिंह राजावत द्वारा अतिरिक्त शुल्क लेकर प्रथम मंजिल पर आरोपी को सुविधा उपलब्ध कराई गई, जहाँ आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ गलत काम करना पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *