October 24, 2024
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस थाना प्रताप नगर क्षेत्र में दिनांक 18 अक्टूबर को रात्रि में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए । तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है | परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरी कार ओला कैब में चलता हु दिनांक 18 अक्तूबर को राजा पार्क जयपुर से कैब बुक हुयी । जिसमे बुकिंग में मैने चार लड़को को राजा पार्क से पिक किया उन सभी की उम्र लगभग 21 से 25 वर्ष के बीच में होगी उनको प्रताप नगर की लोकेशन पर ड्राप करना था । उन्हें लोकेशन पर ड्राप करने के बाद हम दोस्त से पैसे दिलवाते है फिर उनमे से एक ने कहा की 1 किलोमीटर आगे चल कर दिला देंगे आपका जो एक्स्ट्रा चार्ज होगा वह भी दे देंगे। इसके बाद सीतापुरा क्षेत्र में दो लड़के ओर आ गये जिन्होंने मेरे से मारपीट की साथ ही मेरी आखों लाल मिर्च पाउडर डाल दिया | मेरी गाड़ी के डेस्क बोर्ड से 18500 रुपए, चांदी की चैन, सोने की अंगूठी, और गाड़ी छीन कर भाग गये। इसके बाद मेरे पास बी फाइव कैफ़े से फ़ोन आया की आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया आप एन आर आई चौराहे के पास आ जाओ।

पुलिस की टीम ने मोबाइल नंबर के आधार तकनीकी सहयोग से आरोपियों का पीछा किया गया। पुलिस ने आरोपियों को लुनियावास, मुहाना, प्रताप नगर अलग अलग स्थानों से डिटेन कर लूट की वारदात के बारे गहन पूछताछ तो आरोपी सूर्य प्रताप सिंह, उर्फ़ सोनू, बालकृष्ण शर्मा उर्फ़ गोलू, अरविन्द चौधरी ने वारदात करना काबुल किया जिसके बाद तीनो गिरफ्तार कर लिया गया। प्रकरण में छीनी गयी अंगूठी की बरामद की जानी है । साथ ही अन्य वारदात के बारे में भी पूछताछ जारी है। इस पूरी कार्यवाही को सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, अविनाश, शंकर लाल, हुकम सिंह, गणेश, राजेश कुमार ने खुलासा करने का कार्य किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *