जयपुर: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर विदेश दौरे पर गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार वापस जयपुर लौट आए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई मंत्री और विधायक स्वागत के लिए पहुंचे थे। इसके बाद शाम 4 बजे भाजपा कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार के पहले साल में ही इन्वेस्टमेंट समिट करवा रहे हैं, जो भी निवेश प्रस्ताव आएंगे उन्हें 4 साल के भीतर धरातल पर उतार देंगे। निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए जर्मनी और इंग्लैंड गए थे। राजस्थान के कई क्षेत्रों में जर्मनी और इंग्लैंड ने निवेश को लेकर सहमति जताई है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी के अलावा कई विधायक मौजूद थे।