October 11, 2024
IMG-20241011-WA0004

गुलाबपुरा: 1 वर्ष पूर्व पूर्व वर्ती सरकार ने हुरडा तहसील कि छोटी से ग्राम पंचायत अंटाली को तहसील बनाया व इसमें ग्राम पंचायत लाम्बा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतो को हुरड़ा तहसील से तोड़कर अंटाली मे जोड़ा गया । इसके विरोध मे पिछले 1 वर्ष मे 2 बार लाम्बा के ग्रामीणों ने समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव के नेतृत्व मे ज्ञापन दिए परन्तु सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंगी व लाम्बा के हित मे कोई परिणाम नहीं आए । ग्रामीणों ने पुनः लाम्बा पंचायत के हित मे मुख्यमंत्री महोदय व मदन दिलावर जो परिसीमन समिति के सदस्य है उनको SDM गुलाबपुरा के जरिये उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई मे ज्ञापन दिया ।

वैष्णव ने बताया कि ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए अंतिम स्मरण स्वरूप प्रार्थना व चेतावनी दी कि यदि राज्य कि संवेदनशील सरकार दिवाली से पूर्व यदि लाम्बा को पुनः हुरड़ा मे जोड़ने कि अधिसूचना जारी नहीं कि जाती है तो वह SDM कार्यालय गुलाबपुरा के बाहर ग्राम पंचायत लाम्बा के ग्रामीणों को साथ लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे तथा इस दौरान होने वाली मानसिक व शारीरिक क्षति कि समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार व स्थानीय प्रशाशन कि रहेगी । इस अवसर पर लाम्बा के प्रबुद्धजन व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *