October 6, 2024
IMG-20241006-WA0004

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) शारदीय नवरात्रि पर्व पर नसीराबाद क्षेत्र में जहां मन्दिरों में अखण्ड रामायण पाठ, दुर्गा पाठ आदि चल रहे हैं, वहीं गरबा महोत्सव मण्डल द्बारा मां शक्ति की मूर्ति स्थापना के साथ गरबा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। नौ दिवसीय इस महोत्सव पर क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है।

वहीं शारदीय नवरात्रि पर क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर अखण्ड रामायण पाठ, बासक बाबा धाम मन्दिर, बावन भेरु मन्दिर, नये शिव मंदिर, बगीची बालाजी मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ आयोजित हो रहे हैं। श्री वैष्णो देवी मंदिर लोहरवाड़ा, भाषाहरडी मातेश्वरी मन्दिर पर दुर्गा शक्ति पाठ विद्वान पंडितों के सानिध्य में किये जा रहे हैं।

वहीं देरांठू के कुण्ड की महारानी मन्दिर के गरबा मण्डल, माली खाती मोहल्ला स्थित गरबा मण्डल, रावत मोहल्ला, बैरवा मोहल्ला के साथ महावीर कालोनी में भी गरबा मण्डलों द्बारा गरबा खेले जा रहे हैं। कार्यक्रम के तहत गरबा मण्डल स्थलों पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना के साथ आकर्षक विद्युत सजावट आदि की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *