November 24, 2024
images (1)

जयपुर में हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तीन अलग-अलग स्थान पर संचालित आधार केंद्रों पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने बड़ी तादाद में फर्जी आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र अपने कब्जे में लिए. वहीं, फर्जीवाड़े को लेकर गलता गेट, जयसिंहपुरा खोर शाहिद अन्य थाने की पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों आधार केंद्रों पर ताले लगा दिए. 

बताया जा रहा है कि राजधानी में लंबे समय से अवैध आधार कार्ड बनाने की खबर मिल रही थी और ऐसे में विधायक का यह खुलासा बहुत बड़ी सफलता है. क्योंकि फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठिया या फिर अन्य लोगों के नाम में बिना किसी सरकारी दस्तावेज के आधार कार्ड बनाने का काम हो रहा है. विधायक ने बताया की फोन पर ही आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए साथ सभी प्रकार के काम हो रहे है.