September 18, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद नगरपालिका में मंगलवार को प्रातः 11ः15 बजे से वार्ड संख्या 18, शिव मन्दिर, हाऊसिंग बोर्ड, नसीराबाद पर 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा – 2024 का शुभारम्भ एवं श्रमदान कार्यक्रम ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ थीम आधारित आयोजित हुआ। उक्त कार्यक्रम देवीलाल यादव, उपखण्ड अधिकारी के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती अनिता मित्तल, अध्यक्ष, नगरपालिका नसीराबाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अभियान अन्तर्गत निर्धारित समय-सीमा अनुसार जनजागरूकता (PUBLIC AWARENESS) कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
श्रीमती अनिता मित्तल, अध्यक्ष, नगरपालिका नसीराबाद द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 75वां जन्मदिवस है एवं स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण हो रहे है।

श्रीमती अध्यक्ष महोदया द्वारा द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण सरंक्षण की महता बताई गई तथा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र नसीराबाद में हुए कार्य के बारे में जानकारी देते हुए ‘‘एक पेड़ – मां के नाम‘‘ की थीम पर आमजन एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर ‘‘पेड़ लगाओं, प्रकृति बचाओं‘‘ व ‘‘स्वच्छ नसीराबाद हरित नसीराबाद‘‘ के लक्ष्य को साकार करने की अपील की गई।

देवीलाल यादव उपखण्ड अधिकारी, नसीराबाद ने स्वच्छता की शपथ दिलवाई तथा अपने उद्बोधन में बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा किस प्रकार शहर-शहर, गांव-गांव में सफाई व्यवस्था में परिवर्तन आया है तथा शहर वासियों से अपील की कि स्वयं सप्ताह में 02 घण्टे (वर्ष में 100 घण्टे) श्रमदान करें तथा दूसरो से भी श्रमदान करवाएं।

डॉ नीतीष कुमार गुप्ता मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद् नसीराबाद द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि छावनी परिषद् नसीराबाद के द्वारा नवीन सामुदायिक एवं पब्लिक टॉयलेट के निर्माण किस प्रकार से नवाचार हो रहा है। कार्यक्रम में विजय सांखला, पुलिस उप अधीक्षक, डॉ नीतीश कुमार गुप्ता, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद्, नसीराबाद, प्रहलाद सहाय, सदर थानाधिकारी, अनिता खुराना, प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय, नसीराबाद, गिरीराज रेवाड़, प्रधानाचार्य, पी. एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, युसूफ अली, प्रधानाचार्य, रा. व्या. उ. मा. वि., नसीराबाद, महेश मेहरा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, हीरासिंह रावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, भवानीखेड़ा, ताराचन्द रावत, पूर्व उप जिला प्रमुख, अजमेर, महावीर प्रसाद टांक – सदस्य, दीपक साहू – सदस्य, प्रशान्त मेहरा – सदस्य, प्रदीप मित्तल – समाजसेवी एवं नसीराबाद शहर की आमजनता सहित भारत विकास परिषद्, जन सेवा समिति, मां भारती परिवार एवं नगरपालिका ठेकेदार संघ ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका नसीराबाद स्टाफ राम अवतार वर्मा, ध्यानदास, नवीन रियाड़, महेन्द्रसिंह चौहान, राजेश सेन, ललिता वैष्णव, आकाश घुस्सर, पूजा गुर्जर, उपदेश शर्मा, अक्षय सोनी, प्रेमसुख रियाड़, मनीष कुमार मीणा, रविकान्त लखन, नगरपालिका ठेकेदार संघ से महेन्द्र प्रजापत, ओम गोस्वामी, राजीव चौधरी, विविध गोयल, घनश्याम प्रजापत एवं सफाई अनुभाग सहित शहरी नरेगा लाभार्थियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के पश्चात् सभी नागरिकों द्वारा 1 घण्टे का श्रमदान किया गया। मंच संचालन लीलाधर भाटी, एम.आई.एस. मैनेजर, एस.बी.एम. द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अधिशासी अधिकारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *