September 19, 2024

केकड़ी ( नवल वैष्णव ) इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ज़िला केकड़ी के द्वारा तेजा मेले के अवसर पर नगर परिषद केकड़ी,परिसर में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, का प्राथमिक उपचार एवं दवा वितरण कैंप का शुभारंभ शुक्रवार को रात्रि 8 बजे माननीय जिला अपर एवं सत्र न्यायधीश प्रवीण वर्मा के द्वारा फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के मेला सहयोजक पार्षद कैलाश चौधरी, पार्षद मनोज कुमावत,प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र चौधरी, ज्ञान प्रकाश राठी आदि अतिथिगण उपस्थित थे।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला केकड़ी के सचिव निरंजन तोषनीवाल ने बताया की केकड़ी शहर में नगर परिषद द्वारा आयोजित होने वाले तेजा मेले के अवसर सोसायटी द्वारा मेले में आने वाले सभी आम जन, नागरिकों, माता बहनों के लिए मेडिकल सुविधा व प्राथमिक उपचार को मध्य नजर रखते हुऐ 7 सितम्बर से 14 सितम्बर तक राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के पीएमओ नवीन जांगिड़ , राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय केकड़ी के प्राचार्य डा. शिव कान्त शर्मा, नोडल प्रभारी, डा. गिरिराज साहू, चिकित्साधिकारी डा प्रीति भट्ट, मनोज कुमार टेलर एवं राजकुमार लौहार वरिष्ठ कम्पाउण्डर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय केकडी, एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक केकड़ी के शिविर चिकित्सा प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष प्रैक्टिस ऑफ़ मेडिसिन विभाग डॉ.अंशुल चाहर, शिविर समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष फार्मेसी विभाग डॉ राजेश मीणा, व नर्सिंग स्टाफ रात्रि 7 बजे से10 बजे तक दवा वितरण एवम अपनी सेवाए प्रदान करेंगे।

शिविर के शुभारंभ पर आए हुए नागरिक को सोसाइटी के चेयरमैन रामगोपाल सैनी, बंशी लाल जांगिड़,आनंद सोमानी, अशोक मंगल, परमेश्वर वैष्णव, अमित गर्ग, महेंद्र प्रधान, दिनेश वैष्णव के द्वारा मेले में आए नागरिक बंधुओ, माता बहनों को मौसमी बीमारियो के बचाव एवम रोग प्रीतिरोधक समता को बढ़ने के लिये आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया । इस अवसर पर एडवोकेट घनश्याम वैष्णव , बंशी लाल जांगिड़ , विनोद विजय , रामनिवास नामा , पूनम कंवर राठौड़ आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *