September 19, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) मानव विकास अधिकार फाउंडेशन, अजमेर राजस्थान के “शिक्षा सहयोग अभियान” के तहत नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम भटियाणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के करीब 30 गरीब विद्यार्थियों को 4-4 नोटबुक, पेन, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर, स्केल आदि के किट वितरित किए गये ।

यह वितरण मानव विकास अधिकार फाउंडेशन अजमेर के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लावास, सचिव रमेश चंद बंसल, उपाध्यक्ष कमल सिंह राठौड़, सदस्य मोहन लाल सोखला द्वारा किया गया । जिसमें विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मनोज कुमार एवं शिक्षक रणजीत लाल राव, विनोद कुमार, आजाद सिंह रावत, रामस्वरूप रेगर, शकीरा खान, मोहनलाल रेगर, रघुवीर प्रसाद रेगर, महेश कुमार ने सहयोग प्रदान किया तथा फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।