September 19, 2024

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और भारतीय थल सेना ने संयुक्त रूप से 15,000 फीट के ऊंचाई वाले क्षेत्र में आरोग्य मैत्री स्वास्थ्य क्यूब का पहला सफल पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन किया। इन महत्‍वपूर्ण ट्रामा केयर क्‍यूब को परियोजना भीष्म (सहयोग हित और मैत्री के लिए भारत स्वास्थ्य पहल) के तहत स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वि‍जन के तहत यह अभियान शुरू किया गया है। इसमें मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) प्रभावित क्षेत्रों को महत्वपूर्ण आपूर्ति प्रदान करना निर्धारित है।

भारतीय वायु सेना ने क्यूब को एयरलिफ्ट करने और सही तरीके से पैरा-ड्रॉप करने के लिए सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस व‍िमान का इस्तेमाल किया। अपने परिचालन कौशल और दक्षता के लिए जानी जाने वाली भारतीय सेना की पैरा ब्रिगेड ने ट्रामा केयर क्यूब की सफल तैनाती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन ने एचएडीआर अभियानों को प्रभावी ढंग से सफल बनाने के लिए, ऐसी विशेष सैन्य परिसंपत्तियों की क्षमता को रेखांकित किया है।

15,000 फीट की ऊंचाई पर आरोग्य मैत्री स्वास्थ्य क्यूब का सफल पैरा-ड्रॉप, सशस्त्र बलों की तालमेल और समय पर सहायता की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। इस ऑपरेशन ने सशस्त्र बलों के तालमेल का उदाहरण दिया। साथ ही समय पर प्रभावी सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया है।