अजमेर (मुकेश वैष्णव ) उपखण्ड कार्यालय नसीराबाद के सभाकक्ष में मंगलवार को क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन के संबंध में विभागवार की जाने वाली कार्यवाहियों व आगामी दिनों में अतिवृष्टि की स्थिति में आपदा प्रबंधन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारी, गत दिनों अत्यधिक जलभराव व अतिवृष्टि से ग्रसित ग्राम पंचायत साम्प्रोदा, मावशिया, साम्प्रोदा, तिलाना, रामसर के जनप्रतिनिधियों के साथ उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव ने चर्चा कर जानकारी ली ।
बैठक में उपस्थित सरपंच ग्रामसेवक, भूअनि, पटवारी , कृषि पर्यवेक्षक , फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी गणों को उपखण्ड अधिकारी यादव ने अतिवृष्टि से क्षेत्र में जाकर क्षतिग्रस्त मकानों, फसलों में जलभराव बांधो का निरीक्षण करने , जर्जर मकानों का सर्वे , टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, जलभराव के क्षेत्रों में एंटी लार्वा छिड़काव कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।