अजमेर (मुकेश वैष्णव ) अजमेर जिले के सुप्रसिद्ध सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। चम्पालाल महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में सभी देवी देवताओ की पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की उसके बाद चक्की वाले बाबा मंदिर पर बाबा भैरव व कल्पवृक्ष राजारानी के जोड़े की भी पूजा की गई।
प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मंदिर परिसर में माँ कालिका एवं भगवान शिव का महारुद्राभिषेक महोत्सव ढोल नगाड़ों की गूँज के साथ पंड़ित चन्द्रप्रकाश आचार्य एवं लोकेश शास्त्री ने अपने सहयोगी पंडितो के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व के के विश्नोई राज्यमंत्री उधोग एवं वाणिज्य, संम्भागीय आयुक्त अजमेर, जिला कलक्टर अजमेर, पुलिस अधीक्षक अजमेर की उपस्थिति में महारूद्राभिषेक सहस्त्रधारा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चेरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित महारूद्राभिषेक महोत्सव में लगभग 30 हजार श्रद्धालु रविवारीय मेले पर राजगढ़ धाम पर मौजूद थेे। जिसके पश्चात भोले बाबा का विशेष श्रृंगार भी किया गया। कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ हुआ।
हरा-भरा हो हमारा राजस्थान : चम्पालाल महाराज
राजगढ़ धाम पर मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व संम्भागीय आयुक्त अजमेर, जिला कलक्टर अजमेर, पुलिस अधीक्षक अजमेर की मौजूदगी में धाम से 3 किलोमीटर दूरी से रोड़ के दोनो तरफ जगह-जगह पर करीबन 5100 पौधे लगाये गये। चम्पालाल महाराज ने देश की जनता से यही अपील करी है कि हम सबको मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिये प्रति व्यक्ति एक पेड़ राष्ट्र के नाम जरूर लगाना है और उसकी सार संभाल करने की पूर्ण जिम्मेदारी भी बखूबी निभानी है। हम सब जितने अधिक पेड़ लगायेंगे तो हरियाली भी होगी व हमारा प्रदेश राजस्थान भी हरा भरा होगा और वातावरण शुद्ध व अधिक वर्षा भी होगी।
हर घर तिरंगा अभियान रैली को दिखाई हरी झण्ड़ी
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भारत सरकार द्वारा संचालित हर घर तिरंगा अभियान की रैली को चम्पालाल महाराज, महेश शर्मा संभागीय आयुक्त अजमेर, ड़ॉ भारती दीक्षित जिला कलक्ट्रेट अजमेर, देवेन्द्र विश्नोई पुलिस अधीक्षक अजमेर, दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देवीलाल यादव उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद, महेश शेषमा तहसीलदार नसीराबाद ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली चक्की वाले बाबा के मंदिर से प्रारम्भ होकर तेजा चौक होते हुए मुख्य मंदिर पहुँची जहा भक्तों व कार्यकर्ताओ द्वारा रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली का उददेश्य आमजन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान ओर गर्व की भावना को बढ़ावा देना है।
जय माँ काली व हर हर महादेव गूँजा राजगढ़ धाम
भैरव धाम पर महाजलाअभिषेक सहस्त्रधारा महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व जय माँ कालि व हर हर महादेव के जयकारों के बीच मनाया गया। महोत्सव का समापन महाआरती से हुआ। महोत्सव में श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। धाम पर जलाभिषेक महोत्सव पर आए हुए भक्तों व श्रद्धालुओं के लिए श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चेरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा भण्डारा-प्रसादी का आयोजन किया गया।
अलौकिक,चमत्कारी धाम – संभागीय आयुक्त
संभागीय आयुक्त महेश शर्मा ने धाम पर चल रहे जलाभिषेक व वृक्षारोपण महोत्सव में सपरिवार पहुँच कर बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन किये व माँ कालिका का अभिषेक किया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मै पिछले आठ नौ महिनो से राजगढ़ धाम से जुड़ा हुआ हूँ और वास्तव में जो श्रद्धालु सच्ची आस्था के साथ धाम पर आता है उसकी बाबा और माँ कालिका अवश्य ही मनोकामना पूरी करते है। यह धाम निसन्देह अलौकिक चमत्कारी धाम है। राजगढ़ धाम पर सरकार की योजनाये जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल स्वालंबन, वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण आदि को कई सालो से महाराज द्वारा धाम पर संचालित किया जा रहा है जो कि वास्तव में तारीफ के लायक है।
कार्यक्रम में ये थे मौजूद – निंबाराम क्षेत्रीय संघ पचारक आर एस एस, के के विशनोई राज्यमंत्री उधोग एवं वाणिज्य, अनीता भदेल विधायक अजमेर दक्षिण, महेश शर्मा संभागीय आयुक्त अजमेर, ड़ॉ भारती दीक्षित जिला कलक्टर अजमेर, देवेन्द्र विश्नोई पुलिस अधीक्षक अजमेर, दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देवीलाल यादव उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद, महेश शेषमा तहसीलदार नसीराबाद, वीरेंद्र सिंह कानावत विधायक मसूदा, ब्रजलता हाडा महापौर अजमेर , धर्मेंद्र गहलोत पूर्व महापौर नगर निगम अजमेर, सुरेन्द्र सिंह शेखावत पूर्व सभापति, सम्पत सांखला, डॉ राजेन्द्र गोखरू, डॉ अनिल जैन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, सागर सेन, मुकेश सेन, कपिल सेन, मिलन, युवराज, वैभव, भव्य, कैलाश सेन, मान सिंह सरपंच नान्दला, शक्ति सिंह सरपंच केसरपुरा, भंवर सिह सरपंच झडवासा, देवेन्द्र गुर्जर पूर्व सरपंच बाघसुरी आदि मौजूद रहे।