- बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
पावटा:( अजय शर्मा )
विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी धाणका जन कल्याण समिति राजस्थान के बैनर तले एवं श्री पंचगव्य नाथ जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में श्रीनाथजी महाराज बड़नगर मंदिर प्रांगण में विश्व आदिवासी दिवस मनाया । विगत 2 माह से चल रहा हरित बड़नगर घर-घर पौधरोपण अभियान बड़नगर स्थित पंचगव्य नाथ मंदिर प्रांगण में पहुंच कर छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया । श्री पंचगव्य नाथ जी महाराज ने आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा की प्रकृति हम सब की साझी विरासत है , आदिवासी समाज सदैव प्रकृति का पूजक रहा है ।
हरित बड़नगर घर-घर पौधरोपण अभियान संयोजक एवं पर्यावरणविद् जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर हर घर में जाकर निशुल्क पौधारोपण अभियान को मजबूती प्रदान करते हुए हरियाली युक्त प्रदूषण मुक्त बड़नगर बनाना है । आदिवासी धाणका कोटपुतली अध्यक्ष चिमनलाल धाणका ने सभी को एकजुट रहकर समाज के हित में काम करने की बात समझाई ।
पावटा तहसील अध्यक्ष अमर सिंह एवं कोषाध्यक्ष रोहिताश बाबूजी ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया । प्रधानाचार्य रमेश कुमार धाणका एवं प्रधानाध्यापक पूरणमल धाणका ने समाज को शिक्षित एवं संस्कार युक्त जीवन जीने पर जोर दिया । सुखाड़ बाढ विश्व जन आयोग सदस्य एवं जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत ने सभी को पेड़ लगाओ जल बचाओ जहर की खेती बंद करो , नशाखोरी प्रदूषणखोरी बंद करो का संदेश देकर जलवायु संरक्षण की शपथ दिलवाई ।
हरित बड़नगर घर-घर पौधरोपण अभियान के कार्यक्रम में कोटपूतली अध्यक्ष चिमनलाल धाणका, पावटा अध्यक्ष अमर सिंह, बड़नगर सरपंच रामकरण यादव, प्रधानाचार्य भागीरथमल बुनकर, प्रधानाचार्य रमेश कुमार धाणका, प्रधानाध्यापक पूरणमल धाणका, कोषाध्यक्ष रोहितास बाबूजी, लोकेश निरंकारी,डॉ लक्ष्मीनारायण धाणका, लख्खमीचंद हवलदार, जयमल धाणका, रोशनलाल, ईश्वर चंद्र, हजारी लाल, मानसिंह, गौरव धाणका, राजेश धाणका, महेंद्र धाणका, राजू धाणका सहित पावटा, कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, नारायणपुर, बानसूर, थानागाजी के गणमान्य समाज जन मौजूद रहे ।