November 24, 2024
IMG_20240808_032228
  • श्री राम डाक कावड़ गौ सेवा संघ के दूसरे जजत्थे के आगमन पर भव्य स्वागत

पावटा:(अजय शर्मा)

श्री राम डाक कावड़ सेवा संघ के तत्वाधान में 470 किलोमीटर की दूरी तय कर 10 सदस्यीय दल कस्बे स्तिथ श्री विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा भोलेनाथ का पतित पावनी मां गंगा के जल से अभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली व शांति के लिए प्रार्थना की।

गौरतलब है कि 2 अगस्त को डाक कावड़ संघ के सदस्य राजू शर्मा, नितिन मुद्गल,विनीत गौड़,विनोद यादव,वैभव सोनी,प्रद्युम्न चौहान, कुलदीप सैनी,संजय सैनी, धौलाराम यादव,सहित 10 सदस्यीय दल डाक कावड़ लेने हरिद्वार के लिए निकले।हरिद्वार से भोले को जल चढ़ाने के लिए पवित्र गंगाजल भरकर डाक कावड़ देर शाम 6 अगस्त को डाक कावड़ रूप में जल भरकर कस्बे में पहुंचे।

कावड़ यात्रियों के कस्बे में आगमन पर नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, बद्री प्रसाद चौहान,विनोद यादव,भवानी शंकर अग्रवाल, कमलेश गर्ग,प्रहलाद सैन,आशीष पंचोली,नितेश कुमार शर्मा, राहुल शर्मा,पंडित साहिल टीलावत सोमदत्त शर्मा, विक्की सैनी,बेगराज सिसोदिया,कालू सोनी, राघव टीलावत,अशोक जांगिड़,राहुल चौहान,दीपक तिवाड़ी,मनीष यादव,जितेंद्र सोनी, रणजीत योगी,कैलास सिसोदिया, मनोज सैनी,गिरिराज,जीतु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।

मंदिर पहुंचने के बाद कावड़ दल ने पंडित मनोज शर्मा द्वारा विधिवत शिव पंचायत की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर सुख शांति व समृद्धि की कामना की।