November 24, 2024
IMG-20240804-WA0000

पावटा: (अजय शर्मा) पावटा कस्बे मे त्रिवेणी सिटी मे सडक के किनारे एक नंदी अचेत अवस्था मे पडा हुआ लोग उसे मृत समझ रहे थे। लोगो ने नंदी के शरीर मे अचानक हलचल देखी तो इसकी सूचना पशुपालन विभाग में LSA पद पर मौजूद गोविन्द भारद्वाज को दी।

सूचना मिलते ही भारद्वाज ने मौके पर पहुचकर नंदी को पानी पिलाया और उसके बाद उपचार किया उपचार के बाद नंदी राहत की सांस ली ।

आपको बता दें भारद्वाज मौजूदा समय मे पशुपालन विभाग में LSA पद पर हैं, लेकिन वो पिछले कई सालो से वन्यजीवों और पशु-पक्षियों का निशुल्क इलाज कर उनका जीवन बचा रहे है। किसी भी जगह से फोन आने पर वो बेजुबानों के इलाज के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं।