तहसीलदार नसीराबाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर (मुकेश वैष्णव ) राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर आगामी 21 जुलाई रविवार को गुरूपूर्णिमा महोत्सव राजगढ़ धाम पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। आयोजित होने वाले गुरू पूर्णिमा महोत्सव को लेकर चम्पालाल महाराज मुख्य उपासक भैरव धाम राजगढ़ के सानिध्य व उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक हुई। जिसमें संबंधित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में धाम के व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन के द्वारा संबंधित कार्यो को लेकर मांग-पत्र उपखण्ड़ अधिकारी देवीलाल यादव नसीराबाद को दिया गया। उपखण्ड़ अधिकारी ने बैठक में संबंधित विभागो को गुरूपूर्णिमा महोत्सव से जुड़े सभी आवश्यक कार्यो को महोत्सव से पूर्व पूरा करने हेतू निर्देश दिये। बैठक में विशेष रूप से पीडबल्युडी, पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा की गई। पुलिस व यातायात व्यवस्था के माकूल इन्तजाम के साथ वाहनो का एक तरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया । जिससे भीड़ की अधिकता होने से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि बैठक में गुरूपूर्णिमा महोत्सव के दौरान तहसीलदार नसीराबाद को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। बैठक में उपखण्ड़ अधिकारी देवीलाल यादव नसीराबाद, पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला , तहसीलदार महेश शेषमा नसीराबाद, प्रहलाद सहाय थाना अधिकारी नसीराबाद सदर, राजेश आर्य सहायक अभियन्ता पीएचईड़ी, लालाराम कनिष्ठ अभियन्ता पीएचईड़ी, विपुल सैनी कनिष्ठ अभियन्ता सराधना, मदन कुमार, धीरज कुमार सहायक अभियन्ता, बलवीर घसवा सहायक अभियन्ता, रतन लाल आयुर्वेद विभाग राजगढ़, रमेश सेन, राहुल सेन, विजय सिंह रावत, पदमचन्द जैन, प्रकाश रांका, कमल शर्मा, दिलीप राठी, कैलाश सेन, शंकर मिस्त्री, अश्वीनी शर्मा, बैचेलाल, नीरज, राजेन्द्र राजपुरोहित, नारायण मोर्य, रामप्रसाद मोर्य, आदि मौजूद रहे।
गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर लगभग 50 हजार से अधिक आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या को देखते हुए पुलिस जाप्ते के माकूल इंतजाम किया जायेगा व अन्य संबंधित बैठक में मौजुद सभी विभागों के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी विभाग द्वारा धाम की महिमा को मद्देनजर रखते हुए कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी, गुरू पूर्णिमा से पूर्व ही सभी विभागो को अपने कार्यो को पूर्ण करना होगा तथा कोताही बरतने पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक मे मौजूद सभी अधिकारियो ने उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद को आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओ को उत्तम व्यवस्था व सफल आयोजन का पूर्ण विश्वास दिलाया।