जयपुर में राजपूत समाज के दो नेताओं के बीच विवाद की खबर सामने आई है. यहां राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत सेना के महिपाल मकराना के बीच झड़प हुई. इस विवाद में महिपाल मकराना घायल हो गए. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गोलीबारी के आरोप लगा रहे हैं.
मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को डिटेन किया है. बताया जाता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत के बाद राष्ट्रीय करणी सेना पर अधिपत्य को लेकर शिव सिंह शेखावत और महिपाल मकराना के बीच विवाद हुई. जिसमें महिपाल मकराना घायल हो गए. महिपाल को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के भेजा गया है.
इस विवाद में महिपाल सिंह घायल हो गए. शिव सिंह ने लगाया महिपाल सिंह मकराना पर फायरिंग करने का आरोप तो वहीं महिपाल सिंह मकराना ने लगाया शिव सिंह पर फायरिंग करने का आरोप. श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल मकराना को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया हैं.
घटना की जानकारी मिलने पर चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिवसिंह शेखावत के कार्यालय में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं. शिव सिंह और महिपाल सिंह मकराना के बीच में विवाद हुआ. इस दौरान महिपाल सिंह मकराना पर शिव सिंह के गनमैन ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए फायरिंग वाली बात अभी स्पष्ट नहीं हुई है.