September 19, 2024

जयपुर(इस्माइल अपना) अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा समाज के बैनर तले रविवार, 14 जुलाई को बिड़ला ऑडिटोरियम में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक महासभा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। शुक्रवार को महासभा के पदाधिकारियों ने बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजन की तैयारियों का जायजा लेकर पोस्टर का विमोचन किया।

अखिल भारतीय राव राजपूत महासभा के अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवपुुरा ने बताया संकल्प लिए जाएंगे। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी होंगी। सम्मेलन में महासभा की मुख्य कार्यकारिणी और युवा कार्यकारिणी को राष्ट्र हित और समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई जाएगी।

सम्मेलन साढ़े तीन सौ से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। शुक्रवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में तैयारियों का जायजा लेने के दौरान मुख्य संरक्षक लादू सिंह ठिकरिया, महासचिव हेमन्त सिंह फतेहपुर, कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह मारोठपुरा, कार्यकारिणी सदस्य, युवा कार्यकारिणी के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, महासचिव देवराज सिंह, कोषाध्यक्ष गगन सिंह, अजय सिंह, दिनेश सिंह, बने सिंह, गोपाल सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रथम को लेपटॉप-द्वितीय को टेबलेट:
इस अवसर पर कक्षा दस और 12 बोर्ड की परीक्षा में 80 प्रतिशत, स्नातक में 75 प्रतिशत, स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा एमबीबीएस, आईआईटी, पीएचडी, आईआईएम, सीए, जिला या राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगी सम्मान किया जाएगा।

बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर मैरिट में चयनित प्रथम बालक-बालिका को लेपटॉप एवं द्वितीय स्थान प्राप्त बालक- बालिका को टेबलेट उपहार स्वरुप प्रदान किए जाएंगे। अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को दुपट्टा पहनाकर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा।

जयपुर में दिखेगा लघु भारत:
सम्मेलन में हाड़ौती, शेखावाटी, मारवाड़, मेवाड़, वागड़ अंचल के साथ-साथ मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, दक्षिण भारत, उत्तरप्रदेश के समाजबंधु भी शामिल होंगे। पारंपरिक वेशभूषा में देश के सभी क्षेत्रों से आने वाले समाजबंधुओं के कारण बिड़ला ऑडिटोरियम में लघु भारत का दृश्य साकार होगा।