October 5, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव) भारतीय जनता पार्टी नसीराबाद द्बारा शनिवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती मनाई गई। अवसर पर आयोजित मतदाता अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री अजमेर जिले की लोकप्रिय सांसद भागीरथ चौधरी विशिष्ट , अतिथि देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष व राज्य मंत्री ओमप्रकाश भडाणा , अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा , नसीराबाद विधानसभा भाजपा युवा नेता कैलाश लांबा थे ।

कार्यक्रम बाबा पैलेस नसीराबाद में रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान नसीराबाद विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भागीरथ चौधरी ने बताया कि एक देश में दो प्रधान दो निशान नहीं चलेंगे के सिद्धांत पर कार्य करने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। चौधरी ने नसीराबाद विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं एवं अजमेर जिले की जनता को कहां कि वह आमजन व जनता की समस्त जायज मांग को पूरा करेंगे ।

ओमप्रकाश भडाणा ने समस्त कार्यकर्ताओं को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर राजनीतिक क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने की सलाह दी। देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतडा़ ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है और भाजपा अपने संगठन के बूते पर ही राज्य व केंद्र में शासन कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सबका साथ सबका विकास सबका, विश्वास है , सबका प्रयास की थीम पर काम कर कर देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा किया है। युवा नेता कैलाश लांबा ने भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है ‌ ।

मंत्री भागीरथ चौधरी व देहात अध्यक्ष भूतडा़ ने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में सैनी फार्म हॉउस पर पेड़ लगाकार समस्त किसानों को राज्य एवं केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने व किसानों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

उक्त कार्यक्रम में अजमेर देहात के पूर्व अध्यक्ष शिवराज चौधरी, नसीराबाद नगर पालिका अध्यक्ष अनीता मित्तल , वैभव तेला , महेश बाबानी , दिनेश बोहरा , बाबू मेहरा , सतीश पारर्चे , संजय यादव, हंसराज चौधरी , प्रेमराज जाट , हीरा सिंह रावत, संजय सोनी , मुन्नालाल कुमावत , अशोक वैष्णव , पीसांगन प्रधान दिनेश नायक , शंभू साहू , दीपक साहू , शानू शर्मा, ओमप्रकाश चौकड़ीवाल , उर्मिला कुमावत , सुनीता यादव , उषा पथरिया, नेमीचंद खींची , अशोक चौधरी , देवीलाल शर्मा, महेश सौदे तथा नसीराबाद विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई।

IMG_20240707_100220-1024x486.jpg