अजमेर (मुकेश वैष्णव) कृषि विभाग द्वारा कृषि पर्यवेक्षक क्षेत्र जोतायां की 249 महिलाओ को मिनी किट का वितरण किया गया।
कृषि पर्यवेक्षक महेश कुमार यादव ने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी महेंद्र कुमार बैरवा के निर्देशन में कृषि पर्यवेक्षक क्षेत्र में महिला कृषकों को मूंग, ज्वार, बाजरा और ढेंचा बीज के मिनिकिट निशुल्क वितरण किए गए। जिसमें लघु सीमांत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विधवा, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, अंत्योदय महिला कृषकों को राज किसान साथी पोर्टल की सहायता से जनाधार से महिलाओं के नाम से निशुल्क मिनीकिट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि मूंग के 86, ज्वार के 104, बाजरा 26, ढेंचा के 33मिनी किट वितरण किए गए।
यादव ने बताया कि मिनी किट में ज्वार किस्म सी एस वी 41, मूंग किस्म एम एच 421, बाजरा किस्म एच एच बी 299, ढेंचा किस्म डी एच 1बीज वितरित किए गए। क्षेत्र में कृषि भूमि के अनुसार उन्नत बीज से किसान अपनी उपज बढ़ा सकेंगे।
इस दौरान पुर्व सहायक कृषि अधिकारी सत्यनारायण ओझा, अमरी खटीक, मंजू चांवला, राधा योगी, आशा योगी, पारसी खारोल, आरती खारोल, अनीसा मंसूरी, रेखा रणजीत पुरी,मैना खारोल,शंकर खारोल, महेंद्र योगी, किशन लाल , नारायणी गुर्जर, साहिदा मंसूरी सहित अनेक महिलाए मोजूद रही।