पावटा( अजय शर्मा )
कस्बे के प्राचीन मंदिर श्री गौपाल भैया मंदिर में वार्षिकोत्सव व पाटोत्सव के अवसर पर महंत मोहनदास रामायणी के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया।
कलश यात्रा कस्बे के सुभाष चौक स्थित केशव सागर धर्मशाला से बैण्ड बाजे के साथ प्रारम्भ हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में माता – बहिने सिर पर कलश रखकर नाचती गाती हुई चलती रही। कस्बे में जगह – जगह कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
कलश यात्रा कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए कथा स्थल नदी स्थित गौपाल भैया मंदिर पहुॅची जहाँ वृंदावन धाम से आए कथावाचक किशोर शरण महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए कहा भागवत सत्संग है और जहाँ सत्संग होता है वहाँ भगवान अवश्य प्रकट होते हैं।
कथा वाचक ने कहा की व्यक्ति के जीवन में भावना का होना आवश्यक है और यही भावना वास्तविक भक्ति है। इस दौरान बडी संख्या में मातृ शक्ति, संत समाज व जन समूह उपस्थित रहा।