जयपुर (अमर सिंह धाकड़) भारत की शक्ति प्रतिष्ठा पंचशील सिद्धांतों को जैविक स्तर पर पहुंचने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के संयुक्त तत्वाधान में 15 जून को जयपुर शहर के रोटरी भवन सभागार में भारत भूटान समरसता संस्कृतिक समन्वय सम्मेलन के समापन पर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच का एक सांस्कृतिक शिष्ट मंडल भारत भूटान समरसता सोशल मिशन यात्रा का शुभारंभ करके 19 जून को थिम्फु (भूटान) पहुंच कर विश्व बंधुत्व एकामहे के लिए समरसता का संदेश देंगे।
रोटरी सभागार में आयोजित सम्मेलन में धोलूराम मीणा निवारू झोटवाड़ा जयपुर का भारत भूटान समरसता अवार्ड से अभिनंदन किया जाएगा । प्रतिभा के सम्मान में सर्किट हाउस जयपुर में प्रतिभोज होगा। मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद ने बताया कि कार्य योजना को 22 राष्ट्रों ने अपना नैतिक समर्थन प्रदान किया गया है।
धोलू राम मीणा को प्रतिभा का सम्मान में अभिनंदन -पत्र, शाफा, श्रीफल , स्मृति चिन्ह भेंट कर किया जाएगा।