November 24, 2024
345_1717245488449_1717245492910

जयपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों की वोटिंग खत्म होने के साथ ही तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll) आना शुरू हो गए है। सभी एग्जिट पोल की मानें तो इस बार कांग्रेस की जीत का खाता खुलने जा रहा है। वहीं, लगातार दो लोकसभा चुनाव में 25 में से 25 सीट जीतने वाली बीजेपी को इस बार नुकसान होता दिखा रहा है।

खास बात ये है कि राजस्थान की सबसे चर्चित लोकसभा सीट बाड़मेर में निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक र​विंद्र सिंह भाटी के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 16 से 19 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 5 से 7 जाने की संभावना है। इसके अलावा अन्य को एक से दो सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, राजस्थान की सबसे चर्चित लोकसभा सीट बाड़मेर में निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक र​विंद्र सिंह भाटी के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है। यहां पर कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और र​विंद्र सिंह भाटी के बीच कांटे की टक्कर है।