जयपुर में यहां मिलते हैं लजीज जायकेदार कबाब, देखकर ही आ जाएगा मुंह में पानी
जयपुर जिसे “गुलाबी नगरी” के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर कई मशहूर इमारतें, बाजार और दुकाने हैं. इन्हीं दुकानों पर मिलने वाले कई स्वादिष्ट व्यंजन पुरानी जयपुर की पहचान भी हैं. यहीं पर गोलू कबाब ग्रिल’ के नाम से एक दुकान है. यहां के कबाब खाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है. सिर्फ झोटवाड़ा से नहीं, बल्कि अन्य जयपुर से हर एक एरिया से लोग और कहीं बड़े सेलिब्रिटी भी यहां पर आकर यह लजीज कबाब खा चुके हैं.
दुकान के मालिक गोलू ने बताया कि यह दुकान 2 साल पुरानी है. इनके स्वाद के राज के बारे में पूछने पर इनका कहना था कि यह काफी कम मसाले इस्तेमाल करते हैं ताकि बच्चे और बड़े भी आराम से इनके कबाब खा सकें. इनके यहां पर कई तरह के कबाब मिलते हैं जैसे कि चिकन सीक कबाब, चिकन टिक्का, और चिकन कबाब.