- रामसर में हुआ एक दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन
अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद क्षेत्र के रामसर कस्बे में गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन धाम के डॉक्टर अनिरुधाचार्य महाराज का एक दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया गया। आयोजक सतीश कुमार छीपा ने बताया की महाराज के आगमन पर राताखेड़ा हाईवे चौराहे व सनोद ग्राम में जे सी बी मशीन की सहायता से पुष्प वर्षा के साथ राधा नाम का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । जिसमें स्वागत में कालु प्रजापत, धनराज जाट , शैलेश जाट , हेमन्त वैष्णव , मुकेश वैष्णव , सांवरलाल जाट , रतन लाल जाट , रामदेव जाट सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे। यहां से सौ गाड़ियों के काफिले के साथ भव्य जुलूस रामसर पहुंचा । जहां पर वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर महाराज का साफा बंधन किया व जे सी बी मशीन की सहायता से पुष्प वर्षा की गई साथ ही बैंड बाजों के साथ व हजारों भगतो के साथ महाराज का जुलूस कस्बे के सदर बाजार स्थित लक्ष्मी नाथ जी के मंदिर पहुंचा । जहां महाराज ने लक्ष्मी नाथ महाराज के दर्शन प्राप्त किए।
कार्यक्रम के आयोजक सतीश कुमार छीपा के घर पर महाराज जी का पूजन व आशीर्वाद लिया गया। तथा अल्प विश्राम के बाद बोराड़ा रोड़ स्थित गणेश ट्रेडिंग एंड जिनिंग फैक्ट्री स्थित कथा पंडाल पहुंचे। महाराज के आवागम पर सभी प्रमुख मार्गो पर विशेष तोरण द्वार व सजावट की गई । कथा स्थल पर व्यास पीठ पर विराजमान लडू गोपाल भगवान की पूजा की गई। तत्पश्चात कथा प्रारंभ हुई।
डॉक्टर अनिरुधाचार्य जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहां की राम सब के ह्रदय में बसे है जैसे राम सब के ह्रदय में बसे है उसी तरह सभी मानव मात्र से प्रेम करना चाहिए। नौजवानों को व्यसनों मादक पदार्थों से दूर रहने का अनुरोध किया । माता पिता से भी अपनी युवा होती संतानों से मित्रवृत व्यवहार करने एवं उन के साथ समय गुजरने को कहा । सिनेमा वालो के ऊपर उन्होंने कटाक्ष किया । वह साथ ही सभी भक्तों को वृंदावन में स्थित गोरी गोपाल आश्रम मे आने का निमंत्रण दिया ।
उन्होंने कहा कि आश्रम में विधवा व बेसहारा माताओं के रहने की रहने की खाने पीने व उन के जरूरतों को पूरी की जाती है और देखभाल की जाती है। साथ ही महाराज ने विभिन्न प्रकार के सामाजिक पहलुओं पर चर्चा की ओर आनंदमय जीवन जीने की प्रेरणा दी कथा। सुनने के लिए रामसर सहित दूर दूर के लोगो ने कथा का आनंद लिया । पांडाल में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी व कथा का आनंद लिया । वहीं महिलाएं महाराज जी की कथा सुनकर भावविभोर हो गई व महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सतीश कुमार छीपा को नामदेव समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद टेलर, रामनिवास टेलर, दामोदर छीपा, महावीर छीपा, हरीश छीपा , राजू छीपा , नितिन ने आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर विष्णु वैष्णव , हरी काकाणी , संप्रोंदा पूर्व सरपंच ओमप्रकाश लोगड़ , बन्नालाल गुर्जर , भागचंद गुर्जर , दामोदर मेहर , सौरभ गुर्जर आदि महानुभाव उपस्थित थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नसीराबाद सदर थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय मय जाप्ते के साथ मौजूद थे।