November 23, 2024
IMG-20240415-WA0091

बिजयनगर:(अनिल सेन) गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में बैसाखी पर्व खालसा साजना दिवस 14 अप्रैल को बड़े श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का विशेष दीवान सजाया गया 5.00 बजे श्री सुखमणी साहिब जी का पाठ किया गया एवं पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन गायन किया गया अमृत नाम निधान है मिल पीओ भाई,खालसा मेरो रूप है खास खालसे में मैं करु निवास,वाहो वाहों गोबिंद सिंह आपे गुरु आपे चेला आपे गायन किया और अमृत पान का महत्व बताया ।

रात्री 8 बजे देश ,कोम,जगत के भले के लिए अरदास की गई और गुरु जी का लंगर अटूट वितरित किया गया जिसमे सभी धर्मो के अनुयायियों ने एक पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।विजयनगर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान धर्मवीर सिंह सचिव सिमर प्रीत सिंह खजांची गुरुबक्ष सिंह ने सभी का आभार करते हुए बताया कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने आज के दिन अमृत पान करा कर पुरुषो को सिंह और महिलाओं को कौर की उपाधी दी।

इस अवसर पर कुलदीप सिंह,महेंद्र सिंह,रघुवीर सिंह टुटेजा किरपाल सिंह रविंद्र सिंह,मनिंदर सिंह,हरप्रीत सिंह,हरभजन सिंह,विकाश शर्मा नवीन आडवाणी राहुल गंगटानी सिन्धी समाज के प्रहलाद रायसिंखानी,हरीश LIC, गुरुबक्ष मोटवानी आदि तथा सुखमणी महिला मंडल की सुप्रीत कौर,परमजीत कौर,अमरजीत कौर जोगेंदर कौर,रंजना कौर,जगजीत कौर राखी कौर,शालिनी शर्मा सिमरन कौर,कवलजीत कौर ,रीटा गंगटानी,दिव्या आडवाणी आदि कई सदस्य उपस्थित थे।