November 24, 2024
IMG-20240413-WA0009

पावटा: (अजय शर्मा)

शुक्रवार को प्रागपुरा कस्बा के बावड़ी धाम गोपाल दास जी मन्दिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हर्षौउल्लास के साथ शुरु किया गया। इससे पूर्व प्रात: सैकड़ों की संख्या में महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा गोपीनाथ मन्दिर से प्रारम्भ होकर गाजे-बाजे के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए गोपाल दास जी मन्दिर परिसर पहुंचकर विसर्जित हुई। इस मौके पर ताराचंद स्वामी ने भागवत पोथी पूजन किया। जहां गोपाल दास जी मन्दिर महंत श्री श्री 1008 संत शिरोमणी श्री पलटू दास जी महाराज एवं गोपीनाथ मन्दिर के पुजारी मोहन लाल शर्मा ने आरती उतारकर भागवत कथा का शुभारम्भ करवाया।

पलटू दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रागपुरा में श्री कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा दोपहर 01 से शाम 05 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जायेगा। इस मौके पर एलबीएस कॉलेज महासचिव दीपिका स्वामी, श्रीमती गुड्डी देवी, कोयली देवी, लक्ष्मी देवी, ललीता कुमारी, संतोष देवी, सरोज देवी, व्यास तनुज कृष्ण शास्त्री, पूर्व वार्ड पंच राजेन्द्र स्वामी, विक्रम ज्योतिषी, धर्मपाल गुरुजी, लोकेश यादव, पूर्व पंच राजेन्द्र यादव, सहिद लुहार, लोकेश यादव, कृष्ण महावर, हर्षित गौतम, संजय यादव, राकेश पटवा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।