September 21, 2024

चौमूं /जयपुर: भारतीय जनता पार्टी सीकर से लोकसभा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती गुरुवार को पंचायतवार मीटिंग लेकर कार्यकर्ताओं और आमजन से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क कार्यक्रम के दोरान भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा भी साथ रहें। लोकसभा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया तथा ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों का माला एवं साफ़ा पहनाकर अभिनंदन किया।

भाजपा प्रत्याशी सुमेधनानंद सरस्वती ने कहा कि ये देश को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का चुनाव है। इसलिए दिल्ली में कमजोर नहीं, मजबूत सरकार जरूरी है। हमें देश की सरकार, मजबूत सरकार और काम करने वाली सरकार बनानी है। 

पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने आमजन और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को मतदान का दिन है और प्रत्येक कार्यकर्ता जब तक अपने अपने बूथ की पोलिंग पूरी नहीं हो तब तक अपना बूथ नहीं छोड़ना है। सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान करवाना है। कार्यक्रम अनुसार फल सब्ज़ी मंडी चौमूँ में व्यापारियों और आढ़तियों और किसानों से जनसंपर्क किया। साथ ही रींगस रोड स्थित राधाकृष्ण गार्डन चौमूँ में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। 

तत्पश्चात् सरकारी स्कूल के सामने मुख्य चौक अन्नतपुरा चिमनपुरा, सेडमाता के मंदिर के पास लोहरवाड़ा, बस स्टैंड टाँकरडा, बस स्टैंड जयसिंहपुरा, भगवा चौक सीताराम जी का मंदिर कालाडेरा, कानरपुरा स्टैंड विमलपुरा, मुख्य चौक सामुदायिक भवन घिनोई, तेजाजी के स्थान के पास डोला का बास, मुख्य चौक मंडा भिंडा, बड़ के नीचे बस स्टैंड हस्तेड़ा, मुख्य बाजार आष्टीकलाँ, बड के नीचे बस स्टैंड किशनपुरा, तेजाजी का मंदिर नांगल गोविंद, आमचौक सरकारी स्कूल के सामने गुडलिया, आमचौक गढ़ के सामने भूतेडा, भूधरदास मंदिर के सामने मुख्य चौक आलीसर, पीपली स्टैंड सांदरसर, मुख्य चौक मालिकपुर, सरकारी स्कूल के पास नरसिंहपुरा, आमलिया चौमूँ, लक्ष्मण धर्मकाँटे के पास मोरिज़ा रोड चौमूँ, मगध नगर सर्किल चौमूँ, सुभाष सर्किल चौमूँ में जनसंपर्क कर आमजन और कार्यकर्ताओं से वोट की अपील की। इस दोरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।