अजमेर (मुकेश वैष्णव) आर्य नारायणी देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार को राजस्थान स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजस्थानी शूरवीरों के त्याग व बलिदान को नमन करके किया गया । कार्यक्रम में राजस्थानी नृत्य व कविता पाठ का आयोजन किया गया । जिसमें बी एड प्रथम वर्ष की छात्रा राजलक्ष्मी ने राजस्थानी गाने मरू रंग पर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी।
छात्रा पूजा ने महला नीचे हरियो बाग लगा दे रे रसिया… लोक नृत्य प्रस्तुत किया, सीमा गुर्जर ने तारा जड़ी चुनरी.. छात्र अनु जाट व माथुर जाट ने गोरी गोरी गजबन बनी ठनी …पर बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुति दी।और तालियां बटोरी। अलका कंवर ने म्हानै ल्या दो बाजूदार बंगड़ी ..और पूजा गौड व राजलक्ष्मी ने टूटे बाजूबंद री लूम …पर मनमोहक नृत्य किया। कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में कविता पाठ का आगाज छात्र मिथिलेश गोधा ने मायड़ ऐसा पुत जणै ..द्वारा किया गया जनक सिंह ने काका पाटी बस्तो ला दे रे.. जितेंद्र ने पग पग पूजे राजस्थान.. गोगराज ने मैं राजस्थान हूं ..कविता प्रस्तुत करके सबको मंत्र मुग्ध कर दिया ।
छात्र कृष्णकांत ने राजस्थानी वीरता को कविता के रूप में प्रस्तुत किया। छात्रा अलका कवंर ने आ धरती वीरा री.. प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे, मंच संचालन प्रवक्ता राहुल सिसोदिया ने किया ।