जयपुर;(कमल शर्मा) बालाजी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट जयपुर के तत्वावधान में दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज (विधायक हवामहल) के सान्निध्य में सोमवार को होली महोत्सव बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। होली महोत्सव के मौके सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने फूलों की होली भी खेली और सुंदर- सुंदर झांकियों के दर्शन किए। इसके पश्चात विशाल आरती में भक्तों ने भाग लिया।
श्री बालाजी धाम के स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज महाराज ने बताया कि सोमवार की मंदिर के परिसर में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम बालाजी का आशीर्वाद लेकर संकीर्तन शुरू हुआ जहां भक्तों ने आस्था का परिचय दिया। भजन गायक ने माहौल को पूरी तरह भक्ति के रंग में रंग दिया।
इस अवसर स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने आऐ हुए अतिथियों का साफा पहना कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं पर होली और श्रद्धा का रंग इस कदर चढ़ा कि उन्होंने फूलों की होली खेली।