- होली को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गई है. जयपुर में जयपुर कैटरिंग डीलर्स समिति (रजि.) द्वारा हुए कार्यक्रम में कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इस दौरान चंग की थाप पर कलाकारों के कदम थिरके.
जयपुर: होली को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गई है। राजस्थान (Rajasthan) के कई हिस्सों में होली (Holi) धमाल की धूम नजर आ रही है। ऐसी ही झलक जयपुर में देखने को मिली।
जहां राजधानी जयपुर में जयपुर कैटरिंग डीलर्स समिति (रजि.) 23 मार्च को हरि वन रिजॉर्टर्स, केसर चौराहा, मानसरोवर में कार्यक्रम में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इस दौरान चंग की थाप पर कलाकारों के कदम थिरके। बांसुरी की धुन और किसी के हाथ मे चंग तो वहीं, लोक गीतो पर थिरकते कलाकार, होली से पहले ही लोगों के सिर पर खुमार छाया नजर आया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ओम सोढानी ने जयपुर कैटरिंग डीलर्स समिति (रजि.) के सभी सदस्य एवं आए आए हुए अतिथि गणों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर ओम सोढानी अध्यक्ष, संजय खण्डेलवाल सचिव, रामजीवन चौधरी महासचिव, मनोज सेवानी कोषाध्यक्ष, राजीव हाडा कार्यक्रम संयोजक सहित समिति के सदस्य मौजुद रहे।