जयपुर: जयपुर डिस्कॉम के एक आदेश चर्चा का विषय बन गया है। इस आदेश में अगले आदेशों तक डिस्कॉम एरिया में मौजूद बिजली कनेक्शनों को काटने पर रोक लगा दी है। ज्यादा जरूरत होने पर संबंधित अधिकारी को कनेक्शन काटने के लिए डिस्कॉम एमडी या चेयरमैन से अनुमति लेनी जरूरी होगी।
डिस्कॉम कर्मचारियों का कहना है कि संभवतया पहली बार है जब डिस्कॉम ने घोषित रूप इस तरह का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर डिस्कॉम के एरिया में 12 जिले आते है, जहां डिस्कॉम बिजली का मैनेजमेंट करता है। इसमें जयपुर, दौसा, कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, भरतपुर, करौली, धौलपुर, अलवर और टोंक जिले का एरिया आता है।