जयपुर: टिकटों की घोषणा के इंतजार के बीच प्रदेश की राजनीति में मारवाड़ इलाका चर्चा के केंद्र में है। मारवाड़ से पार्टी छोड़ चुके पुराने विधायकों और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं को भाजपा अपने पाले में लाने का पूरा प्रयास कर रही है। इसे लेकर कवायद शुरू हो चुकी है।
इसी को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा लगातार बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे।इसी कड़ी में राजसमंद में पहले काफी नाम सामने आ रहे थे अब सब से बड़ा नाम डॉ.आशु सिंह लाछड़ी का एक दम सामने आने लगा है ।
सूत्रों के मुताबिक राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक डॉ. आशु सिंह लाछड़ी को भाजपा की और टिकट दिया जा सकता है।
वहीं, करणवीर सिंह राठौड और भवानी सिंह कालवी और ने भी समर्थन के लिए अपनी बाते रखी हैं।
तहलका.न्यूज़ के अनुसार डॉ. आशु सिंह लाछड़ी की दावेदारी ज्यादा मजबूत मानी जा रही है। उसका कारण उनका इसी क्षेत्र से होना साथ ही साथ पार्टी में उनकी बढ़ती सक्रियता के भी कई मायने हैं।
हालांकि इस बार संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी क्षेत्र के सेना के जवान को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। ऐसे में डॉ आशु सिंह लाछड़ी का नाम आगे उभरता नजर आ रहा है।