जयपुर:(कमल शर्मा) जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है लेकिन यह पिंक सिटी ट्रैफिक जाम से जूझ रहा है। यहां की ट्रैफिक व्यवस्था काफी स्लो है, जो लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है। सरकार की भी सारी नीतियां फेल हो चुकी हैं। राजस्थान की राजधानी कही जाने वाली जयपुर की सड़कों पर कारों और मोटरसाइकिलों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
इस कड़ी में खातीपुरा व्यापार मंडल, जयपुर ने डीसीपी ट्रैफिक को पत्र लिखा है। पत्र में खातीपुरा क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की मांग की है। अध्यक्ष भवानी सिंह ने बताया कि खातीपुरा तिराहे से हसनपुरा नाले तक कई जगह अनावश्यक कट और डिवाइडर के चलते दिनभर जाम के हालात रहते हैं। खातीपुरा तिराहे के पास जगह जगह खड़े ऑटो खातीपुरा पुलिया तक थड़ी, ठेले ,बिरयानी वालो के चलते अक्सर जाम लग जाता है।इस समस्या का ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से तुरंत प्रभाव से निराकरण कर होना चाहिए।