September 22, 2024

बांदीकुई: युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र दौसा के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार ब्लॉक बैजुपाड़ा व बांदीकुई में दो दिवसीय उपखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को बांदीकुई रेलवे गांधी ग्राउंड में हुआ।

ब्लॉक समन्वयक राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने बताया कि बतौर मुख्यातिथि पूर्व पार्षद महेन्द्र जारवाल, केटूके रिकॉर्ड होल्डर हीरालाल महावर और अध्यक्षता प्रहलाद कुमार मेहरा ने की।

जारवाल ने खेलों के महत्व पर चर्चा की तथा हीरा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए एक मंच मिलता है।

इस दौरान स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट पैरा एथलीट अशोक महावर, महाराणा प्रताप युवा मंडल रानी का बास सचिव भूपेंद्र सिंह गुर्जर, सावित्री बाई फुले महिला मंडल निहालपुरा अध्यक्ष प्रिया मेहरा, संजय कुमार बैरवा, नीरज बंशीवाल, सुनील, नेहरू युवा मंडल थला का बास अध्यक्ष सौरभ बैरवा आदि युवा/महिला मंडल मौजूद रहे।

100 मी. दौड़ महिला वर्ग में पायल नागर प्रथम व द्वितीय मिनाक्षी पोसवाल, तृतीय स्थान मुस्कान मीरवाल 200 मी. मे तृतीय स्थान मुस्कान बैरवा, ऊंची कुद पुरूष वर्ग में तेजसिंह वर्मा प्रथम, सुनिल बंशीलाल द्वितीय, तृतीय अंकित कुमार नागर, अंडर 14 पुरूष वर्ग 100 मी. दौड़ में प्रथम लक्की नागर, द्वितीय भविष्य सैनी, तृतीय पुष्पेन्द्र कुमार चौहान, लंबी कूद महिला वर्ग में तृतीय स्थान मोना बैरवा, 100 मी. दौड़ पुरूष वर्ग में भूपेंद्र सिंह गुर्जर प्रथम व द्वितीय नितिन मंडावत, तृतीय स्थान भुनेश कुमार मथुरियाँ, लंबी कूद पुरूष वर्ग में प्रथम साहिल बंशीलाल, द्वितीय अभिषेक पीलवाल का रहा ।

26 फरवरी को स्व. राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय बांदीकुई में कबड्डी, खो-खो एवं वॉलिवाल की शेष स्पर्धाएं आयोजित होगी।