October 18, 2024
cover-rrrrr_1708434815

अजमेर के किशनगढ़ का जवान पश्चिम बंगाल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया। यह मुठभेड़ बॉर्डर ऑफ पोस्ट एलेंडरी पर 18 फरवरी को हुई थी।

मुठभेड़ में नक्सलियों की तरफ से हुई गोलीबारी में किशनगढ़ के तिलोनिया गांव निवासी छोटू राम जाट (42) पुत्र स्वर्गीय दानाराम जाट के ठोड़ी और सिर में गोली लग गई। वे शहीद हो गए।छोटूराम की तरफ से कुल चार राउंड फायरिंग हुई थी। जवान के शहीद होने की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है।

छोटू राम जाट बीएसएफ की 91 बटालियन में बीओपी एलेंडरी पर हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात थे। बीएसएफ की 91 बटालियन के कमाडेंट मनीष कुमार ने बताया- शहीद छोटू राम की पार्थिव देह दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) पहुंच गई है। आज 21 फरवरी (बुधवार) को पार्थिव देह उनके गांव पहुंचेगी। शहीद का अंतिम संस्कार उनके गांव तिलोनिया में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।