November 24, 2024
Screenshot_2024_0217_065459

पावटा:(अजय शर्मा)

प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को स्थानिय कस्बे के इंस्टीट्यूट में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस मौके पर थानाधिकारी राजेश मीणा ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाये व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ हि छात्र-छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा सेमिनार का मुख्य उद्देश्य तभी सार्थक माना जाएगा जब पढ़ लिखकर आप सफलता की बुलंदियों प्राप्त करोगे। उन्होंने कहा की लड़कियों को भी निडर रहना होगा। यदि उन्हें किसी भी तरह की परेशानिया हो तो वो बेझिझक अपने परिजनों व गुरुजनों को अपनी समस्याओं से अवगत करवायें या अपनी नजदीक पुलिस थाने में सूचना दे ताकी समय रहते आपकी परेशानियों का समाधान किया जाए।

निदेशक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लाईब्रेरी में अध्ययन करने वाले विधार्थियों को परिवार की तरह बेहतरीन सुविधायें उपलब्ध करवाई जाती है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन करके की गई। सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।