November 24, 2024
IMG-20240215-WA0054

जयपुर(जे.पी शर्मा)- डीडवाना कुचामन लाडनूं प्रखंड कार्यालय से पैंतालीस किलोमीटर दूर धुड़ीला कि ढ़ाणी लगभग दौ सौ बीस घरों से आबाद है। यूं तो इन ढाणियों को धुडिला गांव में सम्मिलित मानी जाती रही है। यह ढाणिया गांव से छः किलोमीटर दूर तक मौजूद है। आज तक किसी जनप्रतिनिधि कि नजर में नहीं आई ना हि इन ढाणियों को राजस्व ग्राम में शामिल करने कि हिमाकत कि। सभी ढ़ाणीयों को अलग अलग नाम से पहचान मिली हुई है , जैसे- कर्णावतों कि ढ़ाणी, नायकों कि ढ़ाणी, गोदारों कि ढ़ाणी, बिडासरों कि ढाणी,जोधा कि ढ़ाणीया, खिंचींयो कि ढ़ाणीया, पुन्याणों कि ढ़ाणीया,पुनिया कि ढ़ाणीया, रायलो कि ढ़ाणीया,सेवदा कि ढ़ाणीया,

अब बात करे पंचायत मुख्यालय कि तो करणावतो कि ढ़ाणी से सींवा ग्राम पंचायत मुख्यालय 12 किलोमीटर दूर है। समस्या ही समस्या है। ग्राम के मुताबिक मिलने वाला लाभ धुडिला गांव तक सीमित हो कर रह जाता है।

ढ़ाणीया में सामान्य लाभ प्राप्त नहीं ‌, होता,अगर धुडिला गांव ग्राम पंचायत में कन्वर्ट होता है। सभी ढ़ाणीयों वालों को उचित लाभ प्राप्त हो, सकता है। वैसे देखा जाए तो धुडीला ग्राम पंचायत में कन्वर्ट होने के सारे मापदण्डों पर खरा उतरता है।चार हजार से अधिक पब्लिक है।2200 के लगभग मतदाता हैं।ढ़ाणी वासी लोग बताते हैं कि गांव तो नेशनल हाईवे 458 पर है। गांव में तो सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, हालांकि हम ढाणीवासी दिक्कतों से सर्वाधिक प्रभावित हैं। ग्रामवासी रिछपालसिंह आंनद सिंह रघुवीर सिंह ज्ञान सिंह चैनसिंह प्रेमसिंह बुजुर्ग मेघाराम गोदारा रामकुमार सिंह प्रभु सिंह ने बताया कि ढ़ाणीया राजस्व ग्राम में शामिल हो

1-लगभग 220 ढाणी है।
2-हाइवे से 3किलोमीटर दूर रा,उ,प्रा,विधालय है, पर जाने के लिए पक्की सड़क नहीं बनी।
3-भौतिक सुविधा के नाम पर रा,उ,प्रा, विधालय है। उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है , तथा कोई ए एन एम नहीं। गर्भवती महिलाओं को ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है।
4- तितरी से धुडिला कि ढाणी होकर धुडिला जाने वाला क्षतिग्रस्त ग्रेवल सड़क व कच्चा मार्ग है। इसकी लम्बाई 10 किलोमीटर है तत्काल डामरीकरण सड़क कि आवश्यकता है,
5-धुडिला से खंगार जाने वाला मार्ग 10 किलोमीटर क्षतिग्रस्त ग्रेवल सड़क तथा कच्चा मार्ग है। इमरजेंसी में अत्यंत पीड़ा दायक होता है। इस मार्ग पर भी डामरीकरण सड़क अत्यंत आवश्यक हैं,
6- नजदीकी शहर डीडवाना जाने पब्लिक ट्रांसपोर्ट कि कोई सरकारी बस नहीं है।