November 24, 2024
Screenshot_2024_0214_141954

पावटा:(अजय शर्मा)

इस वर्ष 14 फरवरी ’बसंत पंचमी’ को सरस्वती पूजा एवं मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिवस पर स्कूलों में विद्यार्थी एवं अभिभावकों के साथ सरस्वती पूजा के साथ मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय संस्कार सेवा के माध्यम से पावटा नगर पालिका क्षेत्र में माता-पिता पूजन दिवस समारोह केशव सागर धर्मशाला में पंडित हजारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से मनाया गया।

कार्यक्रम में सैकड़ो लोग मौजूद रहे। सभी माता-पिता एवं बुजुर्गों का माल साफा एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया गया एवं पश्चात संस्कृति वैलेंटाइन डे के खिलाफ लोगों को जागरुक करते हुए राष्ट्रीय संयोजक जगदीश मीणा ने कहा कि देश में श्रवण कुमार रूपी बच्चे अपने माता-पिता को भगवान मानकर मान सम्मान एवं सेवा करें।

इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों ने संकल्प लेकर कहा कि हम सभी बुजुर्गों का एवं माता-पिता का सम्मान करते रहेंगे कार्यक्रम में जगदीश सेन पत्रकार मामराज जांगिड़ अशोक ग्रोवर चिरंजी लाल सोनी मुरारी योगी मुरारी लाल सैनी हीरालाल बंजारा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।