बिजयनगर:(अनिल सेन) पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय कलाकार गुलाबों सपेरा का बिजयनगर पधारने पर होटल एन.चंद्रा पैलेस पर मोमेंटो व तस्वीर देकर स्वागत सत्कार किया। गुलाबों सपेरा ने कहा कि किसी ने सच ही कहा है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, बाल न बांका कर सकै जो जग बैरी होय। यानी कि जिसकी रक्षा खुद भगवान कर रहे हों उसे कोई नहीं मार सकता। इस कहावत को सच कर दिखाया है राजस्थान की फेमस कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा ने। जिन्होंने अपने डांस के जरिए ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी पहचान बनाई है। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि गुलाबो सपेरा ने मौत को मात देकर पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम लहराया है और कहा कि सभी को अपने घर की बेटी को हर उस क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास करके उसको मौका देना चाहिए जिसमे उसकी रुचि है।
स्वागत कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात आशीष सांड, जिला मंत्री हंसराज चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हितेश मेवाड़ा, गजेंद्र सिंह राठौड़, आकाश सपेरा, कलाकार रूपा सपेरा आदि मौजूद रहे।