November 24, 2024
Screenshot_2024_0211_092722

हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे

पावटा:( अजय शर्मा)

प्रागपुरा कस्बा निवासी दो सगे भाई-बहिनों ने सिल्वर समेत गोल्ड व कास्य पदक जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद में आयोजित ऑल इंडिया कप प्रतियोगिता में मणिपुर, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पावटा उपखंड क्षेत्र के प्रागपुरा निवासी अक्षिता का मुकाबला झझर से हुआ जिसमें उन्होंने सिल्वर जीता वहीं रेवाड़ी की टीम के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए अक्षय महावर ने गोल्ड व कास्य पदक जीतकर माता पिता का नाम रोशन किया।

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी सिहान रजनीश चौधरी, एशियाड कोच एवं प्रथम विश्वामित्र अवॉडी सिहान जयदेव शर्मा, उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के सचिव सिहान अमित गुप्ता ने दोनों भाई बहिनों को सिल्वर, गोल्ड व कास्य पदक के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जीत हासिल करने वाले दोनों भाई बहिन कोच अनूप मीणा की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे है। आर्यन डिफ्रेंस एकडेमी स्कूल निदेशक ने दोनों को प्रोत्साहित किया और कहा कि वे इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे और स्कूल का नाम रोशन करते रहेंगे।

प्रागपुरा निवासी अक्षिता पुत्री रतन लाल महावर व अक्षय पुत्र रतन लाल महावर दोनों सगे भाई बहिन है। इन दोनों भाई बहिन की जीत से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छाई है। पार्षद शक्ति सिंह शेखावत, विक्की सोनी, विकास शर्मा, मनीष शर्मा, विक्की शेखावत आदि ने दोनों का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।